महिला सशक्तिकरण से ही होगा, आत्मनिर्भर भारत का सपना साकारः सविता राजपूत

ड्राईविंग सींखने वाली युवतियों को श्रीमति सविता सिंह राजपूत ने निशुल्क लाइसेंस व प्रमाणपत्र वितरित किए

महिला सशक्तिकरण से ही होगा, आत्मनिर्भर भारत का सपना साकारः श्रीमति सविता सिंह राजपूत

गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर।  महिलाएं परिवार की अर्थव्यवस्था चलाने वाली होती है, जिन्हें सशक्त बनाना जरूरी है। हमारे देश की बेटियां,बहिने हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही हैं। आत्म निर्भर भारत के लिए महिलाओं का सशक्त होना बहुत जरूरी है, यह बात पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सविता गोविंद सिंह राजपूत जी ने सुरखी में आयोजित एमपीकॉन भोपाल लिमि.की ओर से चार पहिया वाहन प्रशिक्षण के कार्यक्रम में युवतियों को संबोधित करते हुए कहीं। श्रीमति राजपूत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का सपना है कि आत्मनिर्भर भारत बने जिसमें महिला सशक्तिकरण अहम भूमिका निभा सकता है, इसलिए सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महिलाओं को सशक्त करने के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मंशानुसार कई समूह चलाये जा रहे है जिनके द्वारा महिलाओं को काम मिल रहा है, परिवहन विभाग द्वारा युवतियों को ड्राईविंग सिखाने की शुरूआत की गई जो बिल्कुल निःशुल्क है इसमें युवतियों को ड्राईविंग तो सिखाई ही जाती है एवं वाहनों से संबंधित जानकारी एवं ड्राईविंग लाईसेंस निःशुल्क बनाकर दिया जाता है। ड्राईविंग सीखकर जरूरी नहीं कि बेटियां नौकरी ही करें, लेकिन हुनर कोई छोटा बड़ा नहीं होता यह भी एक हुनर है, जो विपत्ति के समय अपने घर के कामों के लिए जरूरी है।इस अवसर पर श्रीमति राजपूत ने ड्राईविंग सीख रही सभी युवतियों को शुभकामनाएं देते हुए युवतियों को लाइसेंस व प्रमाणपत्र वितरित किये।

मानसिक और आर्थिक रुप से सशक्त होगी बेटियां :आरटीओ शुक्ला
इस अवसर पर सागर आरटीओ सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि इस प्रशिक्षण से हमारी बेटियां आर्थिक तथा मानसिक रूप से सुरक्षित होंगे ड्राइविंग सीखने से उनके अंदर एक हुनर तो आएगा ही साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा कार ड्राइविंग शुरुआत है आगे चलकर आप और भी प्रगति कर सकती हैं ए आर टी ओ सुरेंद्र गौतम ने सभी ड्राइविंग सीखने वाली युवतीओ को शुभकामनाएं दी।

एमपी कॉन भोपाल लिमिटेड की ओर से चार पहिया वाहन का प्रशिक्षण सुरखी में 80 युवतियों को दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण की शुरुआत 12 अक्टूबर2022 से हुई , प्रशिक्षक राहुल राजपूत ने बताया कि यह 1 महीने का प्रोग्राम है जिसमें हम लड़कियों को कार चलाना और कार के सभी चल पुर्जाे की जानकारी देंगे और उन्हें लाइसेंस भी प्रदान करवाएंगे इसी अवसर पर श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने लड़कियों से मुलाकात की और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए साथ ही प्रशिक्षक कंचन सोनी,आतिफ खान ने बताया कि लड़कियां कार चलाना सीख रही है और उन्हें आगे भी हम हर प्रकार से चार पहिया वाहन चलाने में पूरी तरह सशक्त करेंगें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top