जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में
आज जिला स्तरीय वृहद साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न
गजेन्द्र ठाकुर✍️ सागर । सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रविवार को जिला स्तरीय वृहद साक्षरता शिविर का आयोजन जिला न्यायाधीश की उपस्थिति में विकासखंड सागर के ग्राम पंचायत डुंगासरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं कन्या पैर पूजन से की गई। शिविर में आम जनता को सुलभ न्याय मिले अपने हक की लड़ाई हेतु कैसे कानून मदद प्राप्त करें एवं कानूनी जागरूकता लाना आयोजन का मुख्य उद्देश्य रहा। इस अवसर पर माननीय जिला न्यायाधीश ने कानून की बारिकियों के साथ हमारे अधिकार और कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि निरंतर जागरूकता एकमात्र उपाय है। कानून के समक्ष कोई छोटा बड़ा नहीं है सभी को न्याय मिले यही हमारा अंतिम धेय है। इस अवसर पर महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा विभाग एवं आवाज एनजीओ द्वारा विभागीय योजनाओं के स्टाल भी लगाए। परियोजना अधिकारी विजय कुमार जैन ने लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित लाडली उत्सव में छोटी-छोटी बेटियों द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोली एवं विभागीय व्यंजन प्रदर्शनी की जानकारी दी। मौके पर बेटियों द्वारा दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, साफ सफाई एवं स्वच्छता, एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लाडली लक्ष्मी योजना पर मनमोहक रंगोली बनाई। अवलोकन के दौरान माननीय न्यायाधीश गणों ने बालिकाओं से रंगोली से जुड़े विषयों पर कई प्रश्न किए जिनका अलग-अलग बालिकाओं द्वारा बखूबी उत्तर दिया गया। रंगोली विजेताओं में कुमारी रीना एवं कुमारी।अंशिका को प्रथम, कुमारी सुहानी एवं कुमारी पूर्वी को द्वितीय एवं कुमारी निशा, रागनी, नंदनी, फिजा को तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया। विभागीय व्यंजन दल प्रदर्शनी हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कली ठाकुर, संगीता पटेल एवं शानू ठाकुर को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश आशीष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, वीडीओ अग्रवाल, ग्राम के सरपंच शिवराज सिंह, जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर केके राव द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन जिला विधिक सहायता अधिकारी योगेश बंसल द्वारा किया गया।
ख़ास ख़बरें
- 14 / 08 : पुलिस लाइन स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत
- 14 / 08 : हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
- 14 / 08 : रंजिश में तलवार-खपचा से हमला, एक की मौत , पुलिस ने सभी 6 आरोपी दबोचे
- 13 / 08 : मंत्री राजपूत ने अपने निज निवास मातेश्वरी पर फहराया तिरंगा
- 13 / 08 : मनी सिंग गुरोंन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए महासंघ प्रदेश मंत्री
कानून के समक्ष कोई छोटा बड़ा नहीं है सभी को न्याय मिले, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर का आयोजन सपन्न
KhabarKaAsar.com
Some Other News