सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाने में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वह थाने के सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला। उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सागर जिला हॉस्पिटल में लाया गया। जहा उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस हिरासत में मौत की खबर से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना की खबर लगते ही अधिकारी हॉस्पिटल और जेसीनगर थाना पहुंचे।
बताया गया हैं पुलिस सारे पक्षों की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों ने थाने में पुलिस प्रताड़ना के भी आरोप लगाए
जानकारी के अनुसार अपहरण के मामले में पकड़ाए आरोपी क्रतेश पटेल पुत्र राजू पटेल उम्र 19 साल निवासी सेमरा गोपालमन को जैसीनगर थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था। उसे थाने में रखा गया था। इसी दौरान आज मंगलवार को दिन में आरोपी क्रतेश ने फंदा लगा लिया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की जैसे ही उस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। तुरंत उसके गले से फंदा खोला और अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन जिला अस्पताल लाते समय क्रतेश पटेल की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना की
मजिस्ट्रियल जांच होगी:एसपी तरुण नायक
एसपी नायक ने बताया कि मामलें की मजिस्ट्रियल जाँच कराई जा रही है जाँच के बाद जो सामने आएगा सख़्त कार्यवाई की जाएगी।