थाना प्रभारी 16 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप।लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई
मिली जानकारी में मुताबिक
नाम आवेदक- अभय नन्द पाण्डेय
पता- निवासी ग्राम कोटरी तहसील जैतपुर जिला शहडोल
व्यवसाय/ विभाग- सोसायटी सेल्स मैन
आरोपी – निरीक्षक दयाशंकर पाण्डेय थाना प्रभारी जैतपुर जिला शहडोल एवम थाना प्रभारी का प्राइवेट ड्राइवर गौरीशंकर मिश्रा
ट्रेप दिनांक – 10.11.2022
ट्रेप रिश्वत राशि – 16000
घटना स्थल – ग्राम कोटरी स्थित गौरीशंकर प्राइवेट ड्राइवर के घर के सामने
कार्य का विवरण – शिकायतकर्ता के विरूद्ध एस सी एस टी केस के संबंध में प्राप्त शिकायत पर एफ आई आर ना करने के एवज में 30,000/ रुपए की मांग की गई। जो वार्तालाप के दौरान 14000 रुपए कल प्राप्त कर लिए थे शेष रिश्वत की राशि 16000 रुपए लेते हुए आज दिनाक को पकड़ा गया।