विधायक श्री लारिया द्वारा आयोजित बुंदेली बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता में क्षेत्र की 28 नृत्य मंडलियों ने दी अपनी मनमोहक प्रस्तुति
भापेल मेला परिषर में आयोजित बरेदी नृत्य आयोजन में विधायक श्री लारिया ने भी नृत्य मंडलियों के साथ गायी दीवाली गीत, झूमकर नाचे बरेदी नृत्य
सागर। नरयावली विधायक इन. प्रदीप लारिया द्वारा भापेल फुलेर मेला में आयोजित बुंदेली बरेदी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आज भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता आयोजन का शुभारंभ भापेल में बाबा फूल नाथ मंदिर में पुष्प एवं प्रसादी अर्पण के साथ हुआ। विधायक श्री लारिया ने बाबा फूल नाथ से क्षेत्र में सुख एवं समृद्धि की कामना की।आयोजन शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि में जनपद सागर के अध्यक्ष प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह, जनपद राहतगढ़ के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू आदिवासी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि टिंकू राजा, भाजपा जिला पदाधिकारी प्रभुदयाल पटैल, उपाध्यक्ष चैन सिंह उपस्थित रहे। बरेदी नृत्य प्रतियोगिता में 28 नृत्य मण्डलियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
आयोजन में हास्य कलाकार श्री समैया द्वारा भी अपनी प्रस्तुति से लोगो को बांधे रखा एवं उनका भरपूर मनोरंजन किया। विधायक श्री लारिया में बताया कि उक्त आयोजन का लगातार यह सफलतम 13 वां वर्ष है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बुंदेलखंड की लोक कलाओ एवं कलाकारों उत्साह वर्धन करना है। हम चाहते है कि हमारे बुंदेल खंड की लोक कलाये एवं कलाकार पूरे विश्व मे बुन्देल खंड का नाम रोशन करें। आयोजन में सभी नृत्य मण्डलियों को पुरस्कार वितरण एवं पुष्प हार से सम्मानित किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में क्षेत्र के सभी गणमान्य जनपद सदस्य, सरपंच, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।