गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों में कार्यरत संविदा अधिकारी / कर्मचारी और बाह्य स्रोत कर्मचारियों के द्वारा अपनी 2 प्रमुख मांगें नियमितिकरण एवं आउटसोर्स के संविलियन के साथ वेतन वृद्धि के संबंध में अधीक्षण अभियंता सागर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे ये 2 जायज मांगे न माने जाने पर आगामी आंदोलन की चेतावनी दी गई।
जिसमें मध्यप्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ से 1 जिला अध्यक्ष – अवनीश जारोलिया, 2 जिला उपाध्यक्ष – सी एस पटेल, 3 जिला सचिव – बहादुर सिंह तोमर, 4 जिला सह सचिव – दृगपाल सिंह बुंदेला, 5 जिला प्रचार सचिव – अमित पोरवाल, 6 जिला सह प्रचार सचिव – मिलन परतेती, 7 जिला कोषाध्यक्ष – अशोक सोलंकी, 8 जिला सदस्य – पुष्पेंद्र पटेल, 9 जिला सदस्य – संजय रघुवंशी, 10 जिला सदस्य – दीपक वर्मा एवम बिजली आउटसोर्स संगठन से प्रदेश सहसचिव अमित गुप्ता रीजन अध्यक्ष यादवेंद्र पटेल।जिला अध्यक्ष धनप्रसाद अहिरवार जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह लोधी जिला संयोजक गजेंद्र चौधरी जिला समन्वयक गब्बर सिंह
नगर सचिव भानूप्रताप ठाकुर नगर संरक्षक ब्रजेश चौबे, अलोक मिश्रा, सुमित आठिया आदि उपस्थित रहे।।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 09 : Sagar : मेडिकल स्टोर्स पर छापा : नारकोटिक दवाओं के बिल मांगे, कई दुकानदार गायब
- 20 / 09 : Sagar : प्रधानमंत्री आवास योजना की कुटिया से निकलकर करोड़ों की रजिस्ट्री तक, जांच के घेरे में शंकर
- 20 / 09 : MP : साधुओं से भरी कार कुएं में गिरी, तीन की मौत ,एक लापता
- 20 / 09 : सागर में RTI की ब्लैकमेलिंग बनी लेखापाल की मौत की वजह, जिले भर के एक्टिविस्टो की जांच शुरू !
- 19 / 09 : कांग्रेस पूरे देश सें पांच करोड़ हस्ताक्षर एकत्र क़र जनादेश के रूप में चुनाव आयोग एवं राष्ट्रपति को सौपा जाएगा- भूपेंद्र मुहांसा
विधुत संविदा अधिकारी-कर्मचारी संघ में सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, दो प्रमुख मांगों के चलते आन्दोलन जारी

KhabarKaAsar.com
Some Other News