राजस्व अधिकारी की नियुक्ति के विरोध में उतरे चिकित्सा शिक्षक, बीएमसी की हड़ताल

0
1

सागर चिकित्सा शिक्षा संघ का विरोध आपातकाली और सभी सेवाएं होगी बंद- प्रो डॉ. सर्वेश जैन

राजस्व अधिकारी की नियुक्ति के विरोध में उतरे चिकित्सा शिक्षक

खबर गजेंद्र ठाकुर✍️- 9302303212

सागर। प्रो डॉ. सर्वेश जैन अध्यक्ष एमटीए बीएमसी ने बताया कि प्रदेश के तेरह सरकारी मेडिकल कॉलेज में डीन सुपरिटेंडेट के ऊपर एक प्रभारी अधिकारी के तौर पर राजस्व विभाग के डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम की तैनाती का सागर चिकित्सा शिक्षक संघ पुरजोर विरोध करता है।
कैबिनेट में इस संबंध में 22 तारीख को प्रस्ताव आ रहा है।
जैसा कि हम मानते है की भारत में रजिस्ट्री कराने में/ नामांतरण कराने/ डायवर्सन / नक्शा पास कराने में जो अव्यवस्था फैली रहती है और मेडिकल कॉलेज को शिक्षा के केंद्र के तौर पर इस सब से बचाने हेतु इस के विरोध में सोमवार की सुबह 10 बजे जनरल बॉडी मीटिंग, 1 बजे हॉस्पिटल मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन तथा समस्त बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षक कल काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे और मंगलवार सुबह से इमरजेंसी सेवा छोड़ कर ओपीडी,राउंड,टीचिंग,परीक्षा,शव परीक्षण,मुलाहजा इत्यादि बंद रहेगा।
23 तारीख सुबह 8 बजे से सारी सेवाएं (रूटीन एवम इमरजेंसी) बंद रहेगी

आगे प्रो डॉ. सर्वेश जैन ने कहा इस सब के जिम्मेदार प्रशासन और सरकार रहेगी कृपया इलाज आदि की वैकल्पिक व्यवस्था बना कर स्वयं रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here