महापौर, निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने पी.एम.ए.वाय योजनान्तर्गत 308 हितग्राहियों के खातें में 1-1 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से पहली किश्त उनके खातों हस्तांतरित की
सागर। नगर निगम महापौर श्रीमति संगीता डॉ.सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी.घटक के तहत् लगभग 308 हितग्राहियों के खाते में योजना की पहली किश्त के रूप में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1-1 लाख रूपये की राशि उनके खातांे हस्तांतरित की।
इस अवसर पर निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि जिस वार्ड के जो हितग्राही है उनके नामों की सूची संबंधित वार्ड पार्षदों को भेजी गई है ताकि हितग्राही द्वारा किये जाने वाले कार्य का वह भी अवलोकन कर सकें।
इस अवसर पर पं. विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, शैलेष केशरवानी, श्रीमति रेखा नरेश यादव, रूपेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, धर्मेन्द्र गुड्डा खटीक, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती आशारानी श्री नंदन जैन, शिवशंकर यादव(गुड्डू), रितेश तिवारी, हेमंत यादव, श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमती सोना कनई पटैल, श्रीमती गीता संजय दुबे, श्रीमती रोमा कैलाश हसानी, श्रीमती रानी अहिरवार, श्रीमती रश्मि नरेश धानक, श्रीमती सुमन रामराकेश साहू, श्रीमती सुमन रामराकेश साहू, श्रीमती रानी घोषी बजाज, सूरज घोषी,, श्रीमती रूबी कृष्णकुमार पटैल, श्रीमती आयुषी अमन चौरसिया, भरत कुमार अहिरवार, नीरज गोलू कोरी, राजकुमार हरीशचंद्र पटैल, श्रीमती सरिता विशाल खटीक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।