जैसीनगर पुलिस अभिरक्षा में हुई कृतेश पटेल की मौत के मामले को लेकर कुशवाहा समाज ने राजपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग
बोले समाज के लोगों पर की जा रही बदले की कार्यवाही
सागर। जैसीनगर थाने में पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध रूप से कृतेश पटेल की मौत मामले में कुशवाहा समाज काफी आक्रोशित हैं, कुशवाहा समाज द्वारा जगह-जगह कृतेश पटेल मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार एवम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
जैसीनगर में भी शनिवार को कुशवाहा समाज द्वारा आक्रोश रैली निकालकर कृतेश पटेल मामले में विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
कुशवाहा समाज के संभागीय अध्यक्ष अशोक कुशवाहा के अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में पुलिस अभिरक्षा में मृत कृतेश पटेल के मामले की सीबीआई जांच व परिजनों को 1 करोड़ के मुआवजे सहित एक परिजन सरकारी नौकरी देने की मांग की गई
कुशवाहा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने बताया कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगे नही मांगी तो कुशवाहा समाज,ओबीसी, sc/st समाज के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगा।
अशोक कुशवाहा ने बताया मृतक के परिजनों का साथ देने आए मोती पटेल का मैरिज गार्डन तोड़ दिया गया और भी अन्य जगह कुशवाहा समाज के लोगो को प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा हैं, जो बंद होना चाहिए।