सागर के राहतगढ़ में बगैर दस्तावेज के खाद बेचने वाले व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ हैं । व्यापारी की दुकान से बड़ी मात्रा में खाद जब्त किया है। जानकारी के अनुसार राहतगढ़ विकासखंड में शुभम साहू की विदिशा तिगड्डा स्थित शुभम हार्डवेयर से बिना दस्तावेज के खाद उर्वरक का विक्रय किया जा रहा था। सूचना पर विभाग की टीम ने जांच की। जांच में हार्डवेयर दुकान में खाद पाया गया।
दुकान की जांच के दौरान उर्वरक डीएपी आईपीएल 25 बोरी, डीएपी ऐप को 167 बोरी और ग्रोमोर 21 बोरी बरामद की गई। दुकानदार से दस्तावेज मांगे गए तो वह दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। खाद उर्वरक को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं मामले में शुभम हार्डवेयर द्वारा अवैध रूप से बिना दस्तावेज के खाद बेचने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश के तहत राहतगढ़ पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। प्रमुख सचिव ने देखी खाद वितरण केंद्रों की व्यवस्थाएं
जिले में खाद वितरण केंद्रों का गुरुवार प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग केसी गुप्ता ने निरीक्षण किया। उन्होंने खाद वितरण केंद्रों पर किसानों को बांटे जा रहे खाद की जानकारी ली। साथ ही किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी । निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर दीपक आर्य थे।