गौर उत्सव- केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 04 के विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

गौर उत्सव- केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 04 के विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
गजेन्द्र ठाकुर✍️ सागर। विश्वविद्यालय में डॉ. सर हरिसिंह गौर की 153वीं जयंती के उपलक्ष्य में 20-26 नवंबर 2022 तक गौर उत्सव 2022 के अंतर्गत विद्यालयीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय क्र. 4 डीएचएसजीवीवी, सागर में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकला आधारित प्रदर्शनी के साथ हुई जिसमें विद्यालय के छात्र/ छात्राओ द्वारा विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. नवीन कांगो ने किया। इसके उपरांत समागत अतिथियो व छात्रों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और प्रदर्शनी की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मा सरस्वती और गौर साहब के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. ब्रजेश कुमार पाण्डेय द्वारा अतिथियों का स्वागत हरित पौधा भेंट कर किया गया ।
तदनंतर विद्यालय के प्राचार्य महोदय द्वारा अतिथियों का वाचिक स्वागत किया गया । स्वस्तिवाचनमंत्रों की मनमोहक प्रस्तुति के बाद गणेश वंदना के माध्यम से शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें संतुलन, समन्वय और शक्ति का चित्रण किया गया। नौवीं कक्षा की छात्रा शानवी सेन द्वारा सर डाँ हरिसिंह गौर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को बताते हुये अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । तदनंतर नन्हे-मुन्ने बच्चो द्वारा “माता-पिता का सम्मान करना” विषय पर नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसने हमें जीवन के लिए एक सीख दी। विद्यालय की संगीत शिक्षिका के निर्देशन में राजस्थानी नृत्य का विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। मुख्यातिथि तथा समागत अतिथियो द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण किए गए| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को डाँ हरि सिंह गौर के जीवन के विभिन्न आदर्शो के बारे में अवगत कराया । मुख्यातिथि द्वारा एकात्म शक्ति के रूप में डाँ गौर को परिभाषित किया।

कार्यक्रम में प्रो. सुबोध कुमार जैन,प्रो. आर. के त्रिवेदी, प्रो. श्वेता यादव,डाँ दीपाली जाट, डाँ भावना रेवाड़ीकर की गरिमामय उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संयोजन आनंद कुमारजैन द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में मनोज कुमार नेमा ने पूरे विद्यालय परिवार की ओर से समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top