खाद की किल्लत, लंबी लंबी लाइन लगी, कलेक्टर एसपी ने किया केंद्र का निरीक्षण
सागर। किसानों के लिए खाद्य की किल्लत के बीच कलेक्टर दीपक आर्य, एवं पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने मकरोनिया खाद वितरण केंद्र नई गल्ला मंडी वितरण केंद्र एवं निजी वितरण केंद्र का निरीक्षण किया एवं उनका स्टाक चेक किया। इस दौरान तहसीलदार श्री रोहित वर्मा भी उनके साथ थे। बता दें जगह जगह जिले में खाद के लिए किसानों की लंबी लंबी लाइन लगी देखी का सकती है तो वही पुलिस द्वारा सख्ती भी दिखाई जा रही है कई जगह
कलेक्टर श्री आर्य ने किसान भाइयों से चर्चा की एवं कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है आप सभी धैर्य एवं संयम के साथ खाद को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि समस्त विपणन संघ की वितरण केंद्रों पर चार-चार मशीनें लगाई जाए। जिससे कि शीघ्रता से खाद वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी वितरण केंद्रों पर पेयजल की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि समस्त निजी वितरण केंद्रों पर राजस्व के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। जिससे कि किसी भी स्थिति में कालाबाजारी न की जा सके और किसान भाइयों को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके।
उन्होंने आज निजी वितरण केंद्रों का भी निरीक्षण किया और उनके स्टाक को चेक किया ,उन्होंने वितरण केंद्र के साथ निजी वितरण केंद्रों की गोदामों का भी निरीक्षण किया।