भारत जोड़ो यात्रा में डॉ संदीप सबलोक खरगोन जिले में सम्हालेंगे मीडिया का प्रबंधन

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में डॉ संदीप सबलोक खरगोन जिले में सम्हालेंगे मीडिया का प्रबंधमन

मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और संभागीय 
प्रवक्ताओं को किया गया जिलों का आवंटन

भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ  के निर्देशानुसार मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ताआंे और संभागीय प्रवक्ताओं को भारत जोड़ों यात्रा की सुव्यवस्थित कवरेज सुनिश्चित कराने के लिए यात्रा मार्ग के विभिन्न जिलों का आवंटन किया गया है। इसके तहत मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक को खरगोन जिले में मीडिया कवरेज एवं प्रबंध की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पूर्व में जिन प्रवक्ताआंे को संगठनात्मक दृष्टि से जिले आवंटित किये जा चुके हैं, वे यथावत रहेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा द्वारा जारी सूची के अनुसार राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान खरगोन जिले में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक आनंद तारण राजकुमार केलू उपाध्याय तथा श्रीमती निधि श्रीवास्तव मीडिया कवरेज तथा इससे संबंधित प्रबंध को संभालेंगे। इनके अलावा खंडवा में अवनीश भार्गव, रवि वर्मा, केदार सिरोही,  संजय महेन्द्र,  रेवतीरमण राजूखेडी, इंदौर में  मृणाल पंत,  कुंदन पंजाबी, सुश्री अनुराधा सिंह,  आर.पी. सिंह, सुश्री पूजा चौकसे, उज्जैन में विक्रम खंपरिया, श्री देवाशीष जरारिया, अमिताभ अग्निहोत्री,  पंकज शर्मा, श्रीमती दीप्ति पांडे, आगर मालवा में संतोष सिंह परिहार, अजीत सिंह भदौरिया  अभिषेक बिलगैया, प्रशांत गुरूदेव,  अमित तांवडे तथा बुरहानपुर में  रामपांडे,  सिद्धार्थ राजावत,  फिरोज सिद्धीकी,  अभिषेक गौर,  महेन्द्र अमूले उक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।
माननीय श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो पदयात्रा 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। उक्त यात्रा के लिए नियुक्त किए गए सभी प्रवक्ताओं को यात्रा के निर्धारित समय से पहले अपने अपने जिलों में पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी संभालने की दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Scroll to Top