आयकर जांच में डॉक्टरों से पूछताछ,बंसल ग्रुप ने 3 साल में डॉक्टरों को दिये 70 करोड़!

0
1

जांच में डॉक्टरों से पूछताछ,बंसल ग्रुप ने 3 सालो में डॉक्टरों को दिये 70 करोड़!

भोपाल। बंसल हॉस्पिटल के संचालकों ने डॉक्टरों को कमीशन के बतौर 50 से 70 करोड़ रुपए की राशि बांटी। इसमें बोगस पर्चेजिंग भी शामिल है। नकद में दी गई यह रकम आसपास के शहरों से मरीजों को बंसल हॉस्पिटल में रेफर करने वाले डॉक्टरों को दी गई। बंसल 1 प्रोजेक्ट में दुकानों के बदले 40 फीसदी राशि नकद में ली गई। सरिया और तेल फैक्ट्री में भी करोड़ों रुपए के बोगस खर्ची का ब्यौरा मिला है।

बंसल ग्रुप पर आयकर विभाग की कार्रवाई के चौथे दिन विभागीय अफसरों ने कमीशन लेने वाले डॉक्टरों से पूछताछ भी की। ये डॉक्टर रायसेन, विदिशा सीहोर, हरदा, बैतूल सहित अन्य शहरों के हैं, जो वहां के मरीजों को बंसल
आयकर विभाग की छानबीन में यह भी खुलासा हुआ है कि रानी कमलापति स्टेशन के समीप बन रहे बंसल 1 प्रोजेक्ट में 180 दुकानें बुक हो चुकी हैं। इन दुकानों के सौदे में 40 फीसदी रकम कैश में ली गई। करीब 36 करोड़ रुपए की राशि नकद में लिए जाने का हिसाब मिला है।
हॉस्पिटल रेफर करते थे। इसके बदले अस्पताल प्रबंधन उन्हें कमीशन के रूप में मोटी रकम देता था। यह रकम 3-4 साल के दौरान बांटी गई। विभाग के कब्जे में अक्टूबर 2022 का सारा रिकॉर्ड आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here