गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में कार्यरत समस्त चिकित्सा शिक्षक चिकित्सा महाविद्यालय में डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम की नियुक्ति के विरोध में सोमवार 21 नवंबर 2022 को बांधेंगे काली पट्टी, 22 तारीख मंगलवार को काला दिवस मनाते हुए सभी कर्मचारी आधिकारी चिकित्सक कार्य बंद रखेंगे।
शासन द्वारा 22 नवंबर की केबिनेट में लाए जा रहे प्रशासकीय अधिकारियों की चिकित्सा महाविद्यालय में नियुक्ती के बिल के विरोध में आज शनिवार को मेडिकल कालेजों में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजो के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग रखी गई थी, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि इस गलत प्रक्रिया का मजबूती से विरोध होना चाहिए।
जिसके लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कार्यरत समस्त चिकित्सा शिक्षक इसके विरोध में दिनांक 21 नवम्बर 2022 से काली पट्टी।बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
मगंलवार 22 नवम्बर को काला दिवस मनाते हुए।बीएमसी,सागर के सभी चिकित्सा शिक्षक कार्य को बंद रखेंगे
इसी के साथ साथ सागर मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश ने मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस गंभीर विषय पर एसोसिएशन को समय देने की बात की है, ताकि मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत समस्त।चिकित्सा शिक्षकों- अधिकारीयों – कर्मचारियों की आवाज को सुना जाए और जिससे प्रदेश में चिकित्सा शिक्षकों , अधिकारीयों और कर्मचारियों को आंदोलन करने की अवश्यकता ना पड़े। ताकि चिकित्सक और पैरामेडिकल जो कि मरीजों के हितों के लिए प्रतिबद्ध हैं और सतत कार्य करते रहे।।
अध्यक्ष प्रो डा सर्वेश जैन, सचिव डॉ उमेश पटेल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन सागर द्वारा यह जानकारी दी गयी।