युवा मोर्चा और ट्रैफिक पुलिस की तूतू-मैमै,पुलिस पर अभद्रता के आरोप, सूबेदार लाइन अटैच

युवा मोर्चा और ट्रैफिक पुलिस की तूतू-मैमै हेलमेट का कटा चालान
पुलिस पर अभद्रता के लगे आरोप, युवा मोर्चा अध्यक्ष ने की एसपी से शिकायत, मामलें की जाँच होने तक सूबेदार लाइन जाहिर

गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। मामला शुक्रवार की सुबह 11 बजे का हैं जब सिविल लाइन चौराहे पर यातायात पुलिस के सूबेदार हेमन्त पटेल अमले के साथ हेलमेट बगैर दो पहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाई कर रहे थे प्राप्त जानकारी के अनुसार चलानी कार्यवाई के दौरान युवा मोर्चा के किसी कार्यकर्ता पर बगैर हेलमेट वाहन चलाने की चालानी कार्यवाई की गई मामला यहां तक तो ठीक था पर जब चालान के पेसें नकद न होने पर युवा मोर्चा कार्यकर्ता ने ऑनलाइन पेमेंट की बात कहीं तो सूबेदार पटेल ने नकद राशि भरने की बात कहीं झमेला बढ़ता गया और दोनो में तुतुमेने होने लगी इसी दौरान अन्य युवा मोर्चा कार्यकर्ता सिविल लाइन चौराहे पर जमा होने लगे और देखते ही देखते सब आक्रोशित कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए, आरोप है कि पुलिस ने पार्टी कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की हैं, करीब 45 मिनिट चले इस घटनाक्रम के बाद सीएसपी प्रवीण अष्ठाना मौके पर पहुचे और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को समझाया और रास्ता खुलवाया, इसी दौरान जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा यश अग्रवाल भी एसपी ऑफिस पहुच गए और आक्रोशित कार्यकर्ताओं को वहीँ बुला लिया सब ने मिलकर सूबेदार हेमन्त पटेल के खिलाफ अभद्रता की लिखित में शिकायत की हैं।

इनका कहना हैं – “पार्टी कार्यकता पर चालान की कार्यवाई के दौरान ट्राफिक पुलिस के सूबेदार ने अभद्रता की जिसकी शिकायत हम लोगो ने अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह जी से की हैं उन्होंने आश्वासन दिया हैं जांच जारी हैं, चक्का जाम के सवाल पर अध्यक्ष का कहना हैं आंशिक आक्रोश के चलते पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऐसा किया होगा मेरे संज्ञान में मामला आते ही सड़क पर व्यवधान हटवाया और सब को एसपी ऑफिस बुला लिया था”

इनका कहना हैं- “इस मामलें में अति पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में आया हैं जिसकी जांच कराई जा रही है जांच होने तक सूबेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया हैं सड़क जाम जैसी स्थिति निर्मित होने की भी जांच की की जाएगी”

बहरहाल प्रदेश स्तर पर हेलमेट बगैर दो पहिया वाहन चलाने पर कार्यवाईयां जारी हैं मुख्यमंत्री स्वयं बयान देते आ रहे हैं की हेमलेट लगाए जिसके दायरे में सभी विभागों के कर्मचारियों-अधिकारियों को भी लिया है सागर कलेक्टर ने धारा 144 के तहत इस नियम को सख्ती से लेकर पत्र भी जारी किया हैं इसमें उल्लेख हैं कि बगैर हेलमेट पैट्रोल पंप संचालक पैट्रोल न भरे अनयथा कार्यवाई की जाएगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top