आपके हाथ में कलम है मेरे  हाथ में कमंडल है- मुनि श्री विरंजनसागर जी

आपके हाथ में कलम है मेरे  हाथ में कमंडल है

गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य जनसन्त 108 मुनि श्री विरंजनसागर जी ससंघ के मंगल सानिध्य में संभागीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित हुआ सर्वप्रथम आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन राकेश चच्चा ,मुकेश ढाना, सुदेश तिवारी ,कैलाश दाऊजी, अवनीश संघी , समीर जैन , पवन जैन , मनीष विद्यार्थी, श्रीकांत जैन , द्वारा संपन्न हुआ।
मंगलाचरण णमोकार बालिका मंडल की अनोखी जैन ने प्रस्तुत किया।
उपरांत आज का विषय”भारतीय संस्कृति के उत्थान में पत्रकारों की भूमिका “विषय पर पंकज सोनी , मुकेश ढाना, पथरिया से कवीश  ,शाहगढ़ से मनीष शास्त्री , बक्सवाहा से राकेश रागी  ,राजेंद्र अटल , पत्रिका सागर से रेशू जैन  ,अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के सुनील जैन  ,आचरण की संपादक निधि जैन सहित अरविंद रवि एडवोकेट ने अपने विचार रखे जिसमें पत्रकार सचेतक संवाहक महत्वपूर्ण रूप से कलम की उपयोगिता बताते हुए कहा कि पत्रकार संस्कृति का संवर्धन संरक्षण योगदान महत्वपूर्ण संस्कृति संवाहक संवाददाता हैं ।तदुपरांत क्षुल्लकश्री विसौम्यसागर जी ने अपने उद्बोधन में कहा हम जैसा देखते सोचते या बोलते हैं वैसा ही माहौल बनता है अतः हमें सदैव यह कहना चाहिए अच्छा देखें अच्छा सोचे अच्छा बोलें । सकारात्मक सोच का पेपर तथा नकारात्मक सोच की न्यूज होती है । इस अधिवेशन को जनसंत मुनि श्री विरंजन सागर जी महाराज ने संबोधित कर कहा कि आपके ( पत्रकार के) हाथ में कलम है मेरे (दिगंबर मुनि के ) हाथ में कमंडल है आपके पास कलम के शब्द है मेरे पास अर्थ मैं कमंडल और अर्थ से संस्कृति की रक्षा करता हूं आप अपने कलम और शब्द से संस्कृति की रक्षा करते हैं। इस अवसर पर कवि अखिल जैन ने विनयान्जलि प्रस्तुत की ।समस्त आगंतुक पत्रकारों को अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद एवं श्री गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट एवं प्रबंध कारिणी की ओर से मोमेंटो समस्त पत्रकारों को प्रदान किए गए ।कार्यक्रम के समापन पर स्नेह भोज में सभी पत्रकार एवं अतिथि सम्मिलित हुए। पथरिया दमोह में 1 फरवरी से आयोजित पंचकल्याणक की पत्रिका का विमोचन भी इसी कार्यक्रम में हुआ। इस सम्मेलन में सागर दमोह टीकमगढ़ शाहगढ़ मलहरा बंडा बक्सवाहा पथरिया आदि से समस्त पत्रकार सम्मिलित हुए ।कार्यक्रम का संचालन आलोक जैन ने किया। आभार प्रदर्शन प्रदीप जैन बिलहरा ने किया। मुकेश जी खुरई संजय सवाई प्रबोध सिन्घई दिलीप बल्लू मिठिया आदि समाज जन का विशेष सहयोग रहा।

Scroll to Top