सागर के शाहगढ़ में सोमवार को इलाज के बाद महिला की मौत होने से गुस्साए परिवार के लोगों ने सागर-कानपुर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। सूचना के अनुसार शाहगढ़ में अप्रशिक्षित डॉक्टर दिलीप क्लीनिक खोले है। बुखार आने पर शारदा गौड़ उम्र 40 साल क्लीनिक पर इलाज कराने के लिए पहुंची थी। जहां डॉक्टर ने इलाज करते हुए इंजेक्शन लगाया और बोतल चढ़ाई। इलाज के कुछ ही देर बाद महिला की हालत बिगड़ गई। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान शारदा ने दमतोड़ दिया। मौत की सूचना पर परिचितों और परिवार वालों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिवार के लोगों ने सागर-कानपुर हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम किया। सूचना पर शाहगढ़ पुलिस और बण्डा पुलिस मौके पर पहुची और आंदोलन कर रहे लोगो को समझाइश देकर रास्ता खुलवाया।