कलेक्टर, निगमायुक्त, महापौर प्रतिनिधि
एवं वार्ड पार्षद ने वार्डवासियों के साथ किया नाले का स्थल निरीक्षण
सागर। शिवा स्टेशनरी के बाजू से जाने वाले नाले का कलेक्टर दीपक आर्य, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, इन्द्रानगर वार्ड पार्षद रीतेश तिवारी ने वार्डवासियों के साथ स्थल निरीक्षण किया और साथ में उपस्थित स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस नाले का निरीक्षण कर इसकी उचित जल निकासी के उपाय बतायें।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आर्य एवं निगमायुक्त श्री शुक्ला और महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने वार्डवासियों की समस्याओं को सुना तत्पष्चात् वार्डवासियों के साथ नाले का स्थल निरीक्षण कर नाले से जाने वाले पानी की उचित जल निकासी के स्मार्ट सिटी के अधिकारी एवं स्थानीय निवासी चर्चा कर उपाय बतायें।
निरीक्षण के दौरान शरद अग्रवाल, अनूप शुक्ला, पप्पू तिवारी, रीतेष, महेन्द्र पाठक , दिनेश दुबे के साथ बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

