गंगा सा पवित्र है यह माह पूजन अर्चन से मन भी पवित्र हो जाता है-अनुश्री जैन
सागर। हिंदू धर्म के पवित्र कार्तिक माह की पांडव पंचमी-छठ पूजा के अवसर पर कार्तिक माह में व्रत करके स्नान एवं पूजन करने वाली महिलाओं के साथ अनुश्री शैलेन्द्र जैन ने गणेश घाट, पुरव्याऊ टौरी पहुंचकर पूजन करके सभी माताओं को प्रसादी वितरित की एवं अपने निवास पर सपरिवार तुलसी माता का पूजन किया एवं पूजन पश्चात् तुलसीजी को हल्दी लगाकर हल्दी रश्म पूरी की गई, इस पूजन में सागर नगर के विभिन्न क्षेत्र से कार्तिक वृत रखने वाली मातायें सम्मिलित हुई।
श्रीमति जैन ने बताया कि, यह महिलाएं प्रत्येक दिन अलग-अलग घाट पहुंचकर लड्डू गोपाल जी भगवान को साथ लेकर पूजन अर्चन करती है, यह माह गंगा की तरह ही पवित्र होता है, इस माह में पूजन अर्चन करने से मन भी पवित्र हो जाता है एवं कृष्ण भक्ति का आनंद लाभ भी प्राप्त होता है। इस पूजन कार्य को गांव घेरना कहा जाता है। श्रीमति जैन ने बताया कि कार्तिक वृत रखने वाली माताओं के लिये प्रत्येक वर्ष कार्तिक मिलन समारोह का आयोजन वह करती है और इस वर्ष भी सभी माताओं के साथ मिलकर समारोह का आयोजन शीघ्र करेंगी।
ख़ास ख़बरें
- 03 / 09 : श्री केदारनाथ धाम एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग गणेश झांकी में बप्पा को लगा 121 प्रकार का महा भोग
- 03 / 09 : मकरोनिया चौराहे पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल, अतिक्रमण हटेगा, वन-वे होगा सख्त – कलेक्टर के सख्त निर्देश
- 03 / 09 : आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण : समय पर भोजन एवं नाश्ता प्रदान नहीं करने पर स्व सहायता समूहों को नोटिस जारी
- 03 / 09 : मध्यप्रदेश के खंडवा में एटीएस की कार्रवाई, सिमी सरगना अकील खिलजी का बेटा हथियारों के साथ दबोचा गया
- 03 / 09 : सागर: थानों में CM हेल्पलाइन बगैर निराकरण बंद करने का सनसनीखेज मामला, पूर्व मंत्री चौधरी मिले SP से सौपा पत्र
गंगा सा पवित्र है यह माह पूजन अर्चन से मन भी पवित्र हो जाता है-अनुश्री जैन
KhabarKaAsar.com
Some Other News