जैसीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता नाबालिक लड़की को गुजरात से किया दस्तयाब, आरोपी को भी किया गिरफ्तार। मामा- भांजी का रिश्ता हुआ तार-तार
सागर। जिले की जैसीनगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां एक नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में नाबालिग किशोरी का रिश्ते में लगने वाला मामा ही किशोरी को ले गया था और नाबालिक के साथ गलत काम कर मामा-भांजी के पवित्र रिश्ते को भी तार-तार किया
जैसीनगर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर के मार्गदर्शन में सारा ऑपरेशन किया गया जिसमें जैसीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के फरियादी ने दिनांक 23 जुलाई को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्ष की लड़की को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है पुलिस ने पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और मामला जांच में लिया इसी बीच पुलिस को साइबर सेल की मदद से लड़की के गुजरात में होने की जानकारी लगी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा एक टीम गठित की गई जिसमें एएसआई अभिषेक पटेल,प्रधान आरक्षक खूब सिंह,महिला प्रधान आरक्षक शीला राज को गुजरात भेजा गया जहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से नाबालिक लड़की को शैलागांव साकल कॉलोनी बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पथरिया स्टेशन का निवासी है और नाबालिग किशोरी रिश्ते में उसकी भांजी लगती है
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पर अपहरण, बलात्कार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है!