होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज के 9 दिन चले गरबा महोत्सव का धूमधाम से समापन हुआ

श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज 9 दिन चले गरबा महोत्सव का समापन हुआ अंबे की प्रतिमा का पालकी में ले जाकर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज 9 दिन चले गरबा महोत्सव का समापन हुआ
अंबे की प्रतिमा का पालकी में ले जाकर विसर्जन हुआ

सागर। श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज द्वारा भगवानगंज स्थित पाटीदार समाजवाड़ी भवन में 09 दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन परम्परागत माँ आंबे की प्रीतिमा को पालकी में रख कर 4.6 फिट के कांच के जार में विधि विधान से विसर्जन किया

RNVLive

श्री कच्छ कड़वा पाटीदार गुजराती समाज विगत 58 वर्षो से अपनी संस्कृति एवं परंपराओं को आज तक कायम रखते हुए पिछले नौ दिनों से माँ आधशक्ति जगदम्बा की गरबा के माध्यम से उपासना की गई।

आज दशहरा के दिन स्थानीय पाटीदार भवन में पूर्ण भक्तिभाव से नम आंखों से माँ जगदम्बा की प्रतिमा के साथ हमारी समाज की आराधना का मुख्य केंद्र गरबा का विसर्जन किया गया।

RNVLive

आयोजको ने बताया कि विधायक शैलेंद्र जैन की प्रेरणा से विगत पांच वर्षो से हमारी समाज आधशक्ति जगदम्बा की प्रतिमा का विसर्जन पाटीदार भवन प्रांगण में समाज के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में पूर्ण भक्तिभाव से किया जाता है।
इस आयोजन में समाज के अध्यक्ष दिनेश भाई पटेल, महामंत्री नरेंद्र भाई पटेल सहित समाज की महिला मंडल, युवक मंडल, प्रगति युवा मंडल एवं समाज के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

खबर के लिए संपर्क करें 9302303212 पर

Total Visitors

6189461