पूर्व BJP नेता धनोरा के पत्रकार वार्ता में छलक आये आँसू, राजस्व मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

पत्रकार वार्ता में राजकुमार धनोरा का दर्द छलका

पूर्व भाजपा नेता राजकुमार धनौरा ने लगाये राजस्व मंत्री पर जमकर आरोप
कहा दान में मिली 5 एकड़ जमीन से ₹5000 करोड़ की संपत्ति के मालिक कैसे बन गए मंत्री राजपूत

सागर। प्रदेश के राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के पुराने भाजपाई और हालही में पार्टी से निष्कासित पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार सिंह धनौरा ने जमकर मोर्चा खोल दिया है। राजकुमार धनौरा ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता में मंत्री राजपूत पर जमकर आरोप लगाये। पत्रकार वार्ता के दौरान ही रो-रोकर राजकुमार धनौरा ने कहा कि सुरखी विधानसभा में भाजपा का कार्यकर्ता लगातार भटक रहा है। मंत्री राजपूत और उनके परिवार के साथ साथ उनके साथ आये कांग्रेसियों को ही सारे पदों से नवाजा गया है जबकि पुराने भाजपाई उपेक्षित हो रहे हैं। सुरखी में भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ काफी दुव्र्यवहार किया जा रहा है।

श्री धनोरा ने कहा कि मैं वर्ष 1993 से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूं। मेरा पूरा परिवार जनसंघ के समय से जुड़ा रहा। मेरे द्वारा सोशल मीडिया पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता का क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग का समर्थन किया था। मुझे इस आधार पर पार्टी नेतृत्व ने 6 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया क्या यह उचित है। कई बड़े नेताओं द्वारा पार्टी विरोधी बयानवाजी की गयी फिर उन पर पार्टी संगठन ने अनुशासनहीनता की कार्यवाही क्यों नहीं की क्या इसके लिए छोटे कार्यकर्ता ही अनुशासनहीनता में आते है। उन्होंने कहा कि आज सुरखी क्षेत्र में जिस तरह के हालात है उनकी आवाज उठाना चाह रहा था और अगर मैं पार्टी में रहता तो मंत्री मेरे ऊपर दबाव नहीं बना पाते। इससे उनके द्वारा झूठे तथ्य पेश कर निष्कासन की कार्यवाही कराई गयी। सुरखी विधानसभा में पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज कराये जा रहे है।
पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव नहीं लडऩे दिया गया। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में पुराने भाजपा कार्यकर्ता ऐसे महसूस कर रहे है जैसे पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दु कर रहे है। सुरखी क्षेत्र में भ्रष्ट्राचार चरम सीमा पर चल रहा है। श्री धनौरा ने कहा कि आज से 40 साल पूर्व की मेरी एवं इनकी संपत्ति का जांच करायी जाए।

5000 करोड़ो की संपत्ति का मालिक हैं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का परिवार- धनोरा

परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत का परिवार आज पांच हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक है। इनके पास रहने तक जगह नहीं थी। इमलाखैरा से इनके मामा ने इन्हें अपने पास बुलाया था। और पांच एकड़ जमीन दान में भी दी थी। आज यह पांच हजार करोड़ संपत्ति के मालिक बने गए। जब तक कांग्रेस में विधायक रहते हुए मंत्री बने। इनके पास लग्जरी वाहनों, डंपरों की लाइनें आज लग गई हैं। यह पुरानी बुलट पर बीड़ी की झाल लेकर आते थे। आज लग्जरी गार्डियों में सफर हो रही है। इतना ही नहीं इनके पास कई पेट्रोल पंप, क्रेशर, कॉलेज, यूनीवसिर्टी आदि के मालिक हो गए हैं। बताया कि इतनी संपत्ति इनके पास कहां से आई जबकि दान में मात्र पांच एकड्‌ भूमि मिली थी। आज हमारे परिवार की 700 एकड़ जमीन थी। हम उसे ईमानदारी के चलते 800 एकड़ नहीं कर पाए तो फिर माननीय ने दान की पांच एकड़ जमीन से पांच हजार करोड़ संपत्ति कैसे बनाई ।

बोले जान से मारे जाने का खतरा

आज हमें अपनी जान के साथ अपने परिवर के ऊपर भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है। यह बात प्रेस वार्ता में किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार धनौरा ने रो-रोकर प्रेस के सामने कही। उन्होंने बताया कि मैंने इनका विरोध नहीं किया सिर्फ स्थानीय प्रत्याशी की मांग की और उन्होंने पार्टी से निष्कासित करवा दिया। अब मुझे मंत्री और उनके परिजनों से खतरा है। यह मेरे साथ जानलेवा हमला या मेरे परिवार को किसी झूठे मामलो में फंसा सकते हैं जैसा यह करते आ रहे हैं सुरखी विधानसभा में।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top