साइबर फ्रॉड और महिला सुरक्षा पर SP नायक ने आकाशवाणी सागर के माध्यम से की ख़ास चर्चा।
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। लगातार पुलिस महिला सुरक्षा और साइबर से जुड़े अपराधियों पर संजीदा नजर आती हैं इन दिनों पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक सागर जिले में इस अभियान को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं, हालांकि पुलिस कप्तान पहले भी महिला अपराधियों और सायबर फ्रॉड को लेकर जिले के लोगो को सतर्क सावधान कराते आये हैं,
इसी तारतम्य में आकाशवाणी सागर के माध्यम से लोगो से रूबरू हुए एसपी तरुण नायक की खास बातचीत सुने।