बीच सड़क पर दुकान बढ़ाने पर की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
सागर । बीच सड़क पर बड़े-बड़े शोरूमो द्वारा अपनी दुकान बढ़ाने टेंट लगाने एवं आवागमन में अव्यवस्था फैलाने के खिलाफ कार्रवाई कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी तहसीलदार रोहित वर्मा द्वारा की गई। श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर कतिपय दुकानदारों द्वारा बीच सड़क पर अपनी दुकान को आगे बढ़ाने आवागमन को अवरुद्ध करने टेंट लगाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसके परिपेक्ष में आज पुलिस बल के साथ कटरा बाजार में स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स पर कार्रवाई की गई, इस मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण अस्थाना कोतवाली थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।
तहसीलदार रोहित वर्मा ने बताया कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान की अतिरिक्त टेंट ना लगाएं एवं वाहनों को पार्क होने में सहयोग करें ना लगाएं उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।