सागर के दीनदयाल नगर में फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी 27 वर्षीय महिला
को मकरोनिया पुलिस के जवानों ने दरवाजा तोड़कर फाँसी लगाने से रोका और अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान ।
जिला सागर के थाना मकरोनिया क्षेत्र के दीनदयाल नगर में 27 वर्षीय महिला ने अपने आप को कमरे मे बंद कर लिया था और फाँसी का फंदा लगाने जा रही थी। पुलिस के लिए सूचन दिनाँक 07-10-2022 को मिली तत्काल पुलिस स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर दरवाजा तोड़कर येन वक्त पर महिला को फाँसी के फंदे से नीचे उतारा और एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ पीड़ित महिला को समय पर उपचार मिला और महिला की जान बची । प्राप्त जानकारी अनुसार 27 वर्षीय महिला ने अपने आप को कमरे मे बंद कर लिया था , पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रही थी ।

