रेलवे पटरी किनारे बेठे, ट्रेन से कटकर तीन की मौत धड़धड़ाती आ गई संबल एक्सप्रेस, तीन की दर्दनाक मौत
सागर – प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर शाम करीब 9 बजे रेलवे पटरी पर बैठे तीन युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मामला बम्हौरी रेलवे फाटक के पास का है। जहाँ अपनी ही मस्ती में डूबे तीन युवक सीधे संबल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल बायपास पर बम्हौरी रेलवे फाटक के पास अंधेरे में तीन व्यक्ति जिनमें बदौना निवासी पप्पू पिता राजकुमार यादव (28) एवं संजू घोषी पिता मनमोहन घोषी (30) निवासी जैसीनगर थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी और धर्मेंद्र पिता निर्भय यादव (26) मालथौन के ढल्ली ग्राम निवासी पटरी पर बैठकर गपशप करने लगे। उन्हें अंदेशा नहीं था कि उस समय ट्रेन आ जाएगी वह अपनी धुन में वे इतने खो गए कि उन्हें सामने से आने वाली ट्रेन का अंदेशा तक नहीं हुआ। तेज रफ्तार ट्रेन संबल एक्सप्रेस जो नरयावली की तरफ से सागर स्टेशन आ रही थी, तीनों उसकी चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से पप्पू और संजू की मौके पर ही मौत हो गई। धर्मेंद्र सांस चल रही थी, लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।