बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर में भी अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी होगी मेडिकल की पढ़ाई।#MP_में_हिंदी_में_MBB
मध्यप्रदेश सहित मेडिकल कॉलेज सागर में अब एमबीबीएस का कोर्स इंगलिश के साथ साथ हिंदी में भी शुरू किया जा रहा है। यह राज्य शासन द्वारा की गई पहल हमारे राज्य के उन छात्रों के लिए सुखदाई है जो आंचलिक क्षेत्र से पढ़कर आते थे और चिकित्सा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं पर इंग्लिश भाषा में झिझकते थे जिसके कारण प्रतिभावान होते हुए, ऐसे कोर्स से अपने आप को पीछे हटा लेते हैं , अब वह छात्र भी अपनी इच्छा पूर्ण कर सकेंगे, अब उनकी राहों में रुकावट नहीं आएगी, तथा हमारे राज्य में सभी छात्रों को आगे आने का भरपूर मौका मिलेगा, राज्य शासन द्वारा दिए गए इस निर्णय से कई प्रतिभावान जो कि अन्य विधाओं में मजबूरन जाने को विवश हो जाती थे आज अपने सपने साकार कर सकेंगे, उन छात्रों को बहुत-बहुत बधाई जो इस कदम से अपने जीवन को चिकित्सा की ओर बढ़ाकर जन सेवा के कार्य में आगे बढ़ सकेंगे और अपना सहयोग देंगे। इन सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार और धन्यवाद प्रकट किया है,जो अंग्रेजी भाषा से कतराते थे इससे दूरी बनाकर रखते थे।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर सभी विकासखंडों में लगाए गए समस्या निवारण शिविर
- 23 / 08 : सागर में सनसनी: सार्वजनिक शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिला
- 23 / 08 : 20 साल पुराने वाहनों पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रजिस्ट्रेशन शुल्क हुआ दोगुना – जानिए नए नियम
- 23 / 08 : केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले वोटर आईडी कार्ड, जांच रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी गई
- 23 / 08 : मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भी अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी होगी मेडिकल की पढ़ाई
KhabarKaAsar.com
Some Other News