विश्व प्रकृति दिवस के अवसर पर एनसीसी द्वारा पूरे भारत में चलाए जा रहे पुनीत सागर अभियान

सागर। 3 अक्टूबर 2022 विश्व प्रकृति दिवस के अवसर पर एनसीसी द्वारा पूरे भारत में चलाए जा रहे पुनीत सागर अभियान

इसके अंतर्गत 33 एमपी बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल एन एस धाकड़ के निर्देशन में शासकीय आई टी आई सागर के एनसीसी कैडेट द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल भोपाल रोड सागर स्थित बड़ी नदी पर पहुंच कर विसर्जन घाट पर सफाई अभियान चलाया और 13 बैग पॉलिथीन खचरे, प्लास्टिक,फूल पत्ती, अन्य कचरे को नदी से हटाया, एवम घाट से मिट्टी हटाई इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों , नगर निगम सागर के सफाई मित्र राजा बाल्मिकी, जीतू करोसिया, सोनम करोसिया ने भी इस कार्य में एनसीसी कैडेट का सहयोग किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट प्रदीप उपाध्याय एनसीसी अधिकारी, द्वारा उपस्थित एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए विश्व प्रकृति दिवस के संबंध में बतलाया की प्रकृति ने हमको पेड़-पौधे, फल-फूल , नदी तालाब आदि दिए है हमे प्रकृति को बचाने के लिए प्रकृति को प्लास्टिक मुक्त करना होगा तथा पुरे विश्व का ध्यान आकर्षित करना होगा। प्रदुषण को कम करना होगा, प्रकृति को हरी भरी खुशहाल रखना होगा।  वन्य प्राणियों का संरक्षण संवर्धन करना होगा, हमे अधिक से अधिक पेड़-पौधों को लगाना होगा।
यह दिवस जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाली चुनौतियों व प्रकृति की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य दे मनाया जाता है
एनसीसी के द्वारा चलाए जा रहे पुनीत सागर अभियान का उद्देश नदी तालाब को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करना है । उक्त अवसर पर हवलदार हिम्मत सिंह,कैडेट अनुज सेन , कैडेट आर्यन बोहरे, कैडेट शिवकांत सहित एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top