बीना शहर में हुई चोरियों, श्रुतधाम जैन मंदिर चोरी सहित  5 मामलों में 08 आरोपी पुलिस ने पकड़े

बीना शहर में हुई चोरियों, श्रुतधाम जैन मंदिर चोरी सहित  5 मामलों में 08 आरोपी गिरफ्तार

गजेंद्र ठाकुर✍️। सागर। थाना बीना पुलिस द्वारा निम्‍न चोरियों के प्रकरण का खुलासा किया।
1. दिनांक 23.09.2022 की मध्यरात्रि में शिवाजी वार्ड बीना में फरियादी जगदीश अहिरवार के सूने मकान में ताला तोडकर सोना-चांदी के जेवरात कीतमी 70,000/- रूपये के चोरी कर ले गये थे अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण क्र. 615/22 धारा 457,380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना के दौरान मुंगावली जिला अशोकनगर के आरोपी (i) कृष्णा पिता जसराम लोधी उम्र 23 साल निवासी पारकन थाना मुंगावली थाना अशोकनगर (ii) धनराज पिता मानसिंह अहिरवार उम्र 18 साल निवासी ग्राम बरोदिया थाना कचनार जिला अशोकनगर गिरफ्तार कर सोने चाँदी के जेवरात बरामद कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।
2. दिनांक 27-28.07.2022 की मध्य रात्रि में खुरई रोड स्थित श्रुतधाम जैन मंदिर में मंदिर का गेट का ताला तोडकर मंदिर में रखी तीन दान पेटियों में से नगदी चिल्लर सहित 25,000/- रूपये दो लोहे की दान पेटी से नगदी राशि निकाल कर तथा एक स्टील की बड़ी दान पेटी जिसमें जैन मंदिर का ऑनलाईन दान संबंधी आईसीआईसीआई बैंक का क्यूआर कोड लगा था। आरोपी स्टील की दान पेटी भी साथ ले गये थे, जिस पर से अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र.498/22 धारा 457, 380 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना में एक आरोपी में एक आरोपी कुलदीप उर्फ गप्पू पिता जनडेल सिंह ठाकुर उम्र 24 साल निवासी मालखेडी स्टेशन के पास चंद्रशेखर वार्ड बीना गिरफ्तार कर चोरी के 5,000/- रूपये नगदी तथा क्यूआर कोड लगी स्टील की दान पेटी बरामद कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
3. दिनांक 06.02.2022 को सुपर मार्केट बड़ी बजारिया से फरियादी के घर के सामने से हीरो सीडी डीलक्स कंपनी की मोटर साईकिल क्र. एमपी 15 एमएफ 1194 चोरी कर ले गये थे फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 78/22 धारा 379 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान विवेचना में चोरी गई मोटर साईकिल बरामद कर आरोपी मनीष पिता सूरज रैकवार उम्र 21 साल निवासी कटरा मंदिर के पीछे कटरा वार्ड बीना को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।
4. दिनांक 02.05.2022 को मनोरमा वार्ड से फरियादी के घर के बाहर रखी हीरो स्पॅलडर कंपनी मोटर साईकिल क्र. एमपी 15 एमक्यू 3757 चोरी कर ले गये थे फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र.314/22 धारा 379 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान चोरी गई मोटर साईकिल बरामद कर आरोपी खडक उर्फ रूपनारायण पिता राम सिंह कुशवाहा उम्र निवासी मढियावार्ड बीना को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।
5. दिनांक 03.09.2022 को कानूनगो वार्ड से फरियादी के घर के बाहर रखी हीरो कंपनी मोटर साईकिल क्र. एमपी 15 एमवाय 5313 चोरी कर ले गये थे, फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 576/22 धारा 379 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान विवेचना में चोरी गई मोटर साईकिल बरामद कर आरोपी गोल्डी उर्फ जाकिर शाह पिता सलीम शाह मुस्लमान उम्र 28 साल निवासी कटरा वार्ड बीना को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।
टीआई बीना कमल सिंह ने बताया कि उक्त सभी चोरियों के खुलासे में थाना टीम का अथक प्रयास रहा हैं ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top