कर्रापुर में एक दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव का आयोजन हुआ

गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। दक्षिण मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नवल प्रयास कला केंद्र सागर द्वारा नगर परिषद कर्रापुर में एक दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बुंदेली कलाकारों के साथ अन्य राज्यों के क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा लोकप्रिय नृत्यों का प्रदर्शन किया गया।लोकगीत, लोकसंगीत और लोकनृत्य यह हमारी संस्कृति की धरोहर तथा अविभाज्य अंग है।
संस्था की मयंक तिवारी  द्वारा बताया गया की इस आयोजन का उद्देश्य लोक संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाना है तथा इन सारे कलागुणों का जतन तथा संवर्धन करना है।इस कार्यक्रम में देश के छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र,कर्नाटक,आंध्र प्रदेश,तेलंगाना राज्यों के कलाकारों ने भाग लिया इस महोत्सव में मध्य प्रदेश से लोकनृत्य राई ,सैरा ,बधाई और छत्तीसगढ़ से लोकनृत्य पंथी, महाराष्ट्र से लावणी ,गोंधल तथा तेलंगाना से लोकनृत्य मातुरी एवं कर्नाटक से ढोलू कुनीथा ऐसे विविध लोकनृत्यों का प्रदर्शन किया गया एवं शहर के समस्त कलाकारों और समस्त ग्राम कर्रापुर वासियों के द्वारा पदमश्री से सम्मानित श्री रामसहाय पांडेय जी का भव्य सम्मान समारोह रखा गया जिसके अंतर्गत तूने साल श्रीफल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया हमारी अतिथियों में क्षेत्रीय विदायक प्रदीप लारिया जी डॉ अनिल तिवारी जी कुलपति स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर श्री बलबंत सिंह जी तिलक सिंह यादव श्री कपिल स्वामी रहे कार्यक्रम के आयोजन मयंक तिवारी नवल प्रयास कला केंद्र सागर द्वारा किया गया कार्यक्रम में महेंद्र चढ़ार संदीप मिश्रा विनीता दोहरे सृष्टि अंकित सेन पवन चौरसिया राम ठाकुर आदि शामिल रहे

Scroll to Top