मध्यप्रदेश आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ डीजीपी द्वारा जारी, डीजी सम्मान,
प्रदेश में नो अधिकारी हुए उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित
सागर। सागर इकाई (EOW) से निरीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य और जबलपुर इकाई से उप निरीक्षक श्रीमती विशाखा तिवारी को महानिदेशक (EOW) डिस्क और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा
सारे प्रदेश में चुनिंदा यह 9 अधिकारी होंगे सम्मानित, बता दें प्रदेश स्तर पर EOW इकाई में सराहनीय इन्वेस्टिगेशन और कार्यवाई के लिए दिया जाता है यह सम्मान।