Sunday, January 11, 2026

MP: भीषण बस हादसा 14 की मौत 40 घायल, परिवहन मंत्री ने कहा लगातार नजर बनाए हैं सुने

Published on

मध्य प्रदेश में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. रीवा जिले के सोहागी पहाड़ी के पास हैदराबाद से जबलपुर, कटनी, रीवा के रास्ते प्रयाग राज जा रही बस दुर्घटना की शिकार हो गई. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई. 40 के करीब लोग घायल हो गई. कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है
मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले को जांच में लिया है.

ट्रक से टकराने पर हादसा
घटना शुक्रवार देर रत की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 30 से एक बस जबलपुर, कटनी, रीवा के रास्ते हैदराबाद से प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर के लिए निकली थी. बस जैसे ही एमपी-यूपी की सीमा से कुछ पहले सोहागी पहाड़ी के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई और हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार, बस में 100 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे. इसमें से सभी लोग बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृत यात्रियों में कौन-कौन और कहां से हैं. घटना के बाद से प्रशासन और पुलिस लगातार अलर्ट पर है. अस्पताल में घायलों को भर्ती कराने के बाद सभी की जानकारी निकली जा रही है, जिससे उनके परिजनों को सूचित किया जा सके हादसे के बाद से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फिर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की. जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस और प्रशासन के लोग वहां पहुंच गए. गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की सूचना मिलते ही आधा दर्जन थानों का पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है. वहीं प्रशासन यात्रियों के लिए इलाज और तमाम सुविधा जुटा रहा है।

हादसे के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है

Latest articles

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में छतरपुर जिला इकाई अध्यक्ष नियुक्त हुए अभिषेक सेंगर, परिचितों ने दी बधाई

छतरपुर। श्रमजीवी पत्रकार संघ में जिला इकाई अध्यक्ष बनाए जाने पर अभिषेक सिंह सेंगर...

जीवन और समाज के लिए उपयोगी विषयों पर शोध की आवश्यकता – रघु ठाकुर

जीवन और समाज के लिए उपयोगी विषयों पर शोध की आवश्यकता - रघु ठाकुर सागर।...

Sagar : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुरई पहुंचे, 312 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

Sagar : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुरई पहुंचे, 312 करोड़ के विकास कार्यों की...

More like this

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ में छतरपुर जिला इकाई अध्यक्ष नियुक्त हुए अभिषेक सेंगर, परिचितों ने दी बधाई

छतरपुर। श्रमजीवी पत्रकार संघ में जिला इकाई अध्यक्ष बनाए जाने पर अभिषेक सिंह सेंगर...

जीवन और समाज के लिए उपयोगी विषयों पर शोध की आवश्यकता – रघु ठाकुर

जीवन और समाज के लिए उपयोगी विषयों पर शोध की आवश्यकता - रघु ठाकुर सागर।...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।