मोती नगर पुलिस ने पकड़ी 330 पाव लाल मसाला शराब कीमती ₹ 33000 रुपए की अवैध शराब
सागर। मोतीनगर पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाईयां जारी इसी कड़ी में मुखबिर सूचना पर ग्राम भोपाल रूसिया तिगड्डा के पास में जब एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब का परिवहन विक्रय कर रहा था सूचना मिलते ही मोतीनगर थाना प्रभारी गौरव तिवारी द्वारा तुरंत उपनिरीक्षक यशपाल सिंह भदोरिया के साथ हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक 896 जय सिंह प्रधान आरक्षक मोहन मुरारी को सूचना के तस्दीक हेतु भेजा गया जो मुखबिर के द्वारा बताई गई सूचना सही पाई गई मौके पर उक्त व्यक्ति का नाम पता पुलिस द्वारा पूछने पर भोज उर्फ लाल गिरी पिता नारायण गिरी उम्र 50 साल निवासी ग्राम भापेल का होना बताया उपनिरीक्षक द्वारा जब शराब रखने के संबंध में लाइसेंस पूछा गया तो कोई लाइसेंस होना नहीं बताया उक्त आरोपी के कब्जे से 330 पाव देशी मसाला शराब कीमती करीबन ₹33000 की जप्त की गई आरोपी के विरुद्ध थाना मोतीनगर में अपराध पंजी बद्ध कर कार्यवाही की गयी, बता दें भापेल पंचायत में सक्रिय हैं आरोपी भोज लंबे वक्त से अवैध शराब बिक्री के मामलों में । स्थानीय लोगो की माने तो अभी पंचायत भवन के पास और दो जगह अन्य स्पॉट पर बड़ी मात्रा में बिक रही है अवैध शराब यहां।