महाकाल मंदिर तक रोप-वे निर्माण के निर्णय पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आभार जताया
सागर। उज्जैन रेलवे स्टेशन से श्री महाकाल मंदिर तक दो किमी लंबाई के रोप-वे निर्माण के निर्णय पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। #PragatiKaHighway #GatiShakti@ChouhanShivraj @nstomar @JM_Scindia
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) October 13, 2022
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि 209 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस रोप-वे से उज्जैन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक जनसुविधाओं की उपलब्धता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि “श्री महाकाल लोक” के नये आकर्षण से बढ़ने वाले धार्मिक पर्यटन की आवश्यकता के अनुरूप रोप-वे निर्माण का निर्णय लिया जाना केंद्र की भाजपा सरकार का दूरदर्शिता पूर्ण निर्णय है जिसकी सराहना होना चाहिए।