अवैध कच्ची शराब की भट्टी पर मालथौन पुलिस ने कसा शिकंजा

ग्राम सीपुरखास में अवैध कच्ची शराब निर्मित करने वालो पर मालथौन पुलिस ने कसा शिकंजा
सागर। पुलिस अधीक्षक तरूण नायक के निर्देश पर अवैध शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के दौरान  मालथौन पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.10.2022 को मुखविर सूचना के आधार पर ग्राम सीपुरखास में सामूहिक बल के साथ जाकर अवैध रूप से कच्ची महुंआ शराब निर्मित करने की सामग्री महुंआ से भरे कुप्पे करीब 10 मात्रा करीब (01 क्विंटल )व भट्टी आदि निकालकर नष्ट की गई।

1.आरोपी कोमल पिता रामा बंजारा उम्र 40 साल निवासी सीपुरखास थाना मालथौन के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची महुंआ शराब कीमती 750 रूपये की समक्ष गवाहानो के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई। जिस पर थाना में अपराध क्रं. 437/18 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है।
2.एवं 15.10.22 को ही आरोपी भोला पिता चतरा बंजारा उम्र 35 साल निवासी सीपुरखास थाना मालथौन के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुंआ शराब कीमती 1200 रूपये की समक्ष गवाहानो के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई। जिस पर थाना में अपराध क्रं. 438/18 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है।
3.एवं आज दिनांक 15.10.22 को ही आरोपी घनष्याम पिता देवा बंजारा उम्र 40 साल निवासी सीपुरखास थाना मालथौन के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुंआ शराब कीमती 1050 रूपये की समक्ष गवाहानो के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई। जिस पर थाना में अपराध क्रं. 439/18 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है।

उक्त तीनो प्रकरणों की अवैध शराब जप्ती कार्यवाही में थाना मालथौन से निरीक्षक शकुन्तला बामनिया, उनि निलेष डेहरिया, उनि अषोक यादव, सउनि एस एन दुबे, प्रआर.967 लक्ष्मण प्रसाद, प्रआर. 230 सुशील सिंह चैहान, आर. 1539 रामनारायण, आर.1833 प्रदीप, आर. 285 रवि दुबे, आर. 1553 जयसिंह थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top