राहतगढ में चले चाकू, एक घायल जिला अस्पताल में भर्ती
सागर। राहतगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत एक नाबालिक किशोर पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हमला करने वाले आरोपी भी नाबालिक बताये जा रहे हैं। घायल राहतगढ़ के वार्ड 4 निवासी 17 वर्षीय किशोर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती सोमवार की रात जब वह दुर्गा झांकी के दर्शन करके वापस आ रहा था तभी ब्लाक के पास रम्मू साहू की दुकान के सामने दो लड़को ने अचानक गंदी गंदी गालियां दी एवं जातिगत अपमान करते हुए उस पर चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसे पेट में गंभीर चोट आई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद घायल किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया। आवेदक किशोर की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307,294,323 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया एवं दोनों आरोपियों को अगले दिन गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उनको जेल भेज दिया गया।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 08 : मनरेगा अभियंता संघ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
- 21 / 08 : 31 अगस्त को प्रसारित होने वाले मन की बात एवं आगमी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
- 21 / 08 : सागर में नवनिर्मित जिलाध्यक्षों की भव्य स्वागत रैली का आयोजन हुआ
- 21 / 08 : सागर जिला चिकित्सालय से चोरी हुई मोटर साइकिल पुलिस ने की बरामद, आरोपी गिरफ्तार
- 21 / 08 : सागर में अवैध हथियार रखने के मामले में पांच आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा
राहतगढ में चले चाकू, एक घायल जिला अस्पताल में भर्ती
KhabarKaAsar.com
Some Other News