केसली पुलिस ने एक कार से 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, एक आरोपी चंपत
बड़ी मात्रा में होती हैं यहां अवैध शराब की खेपे इधर से उधर
गजेंड ठाकुर✍️ सागर। मामला केसली गौरझामर रोड पर पुत्तरी तिराहा अवनी राइस मिल के पास का जहाँ कार क्र एम एच 43 डी 8346 से 15 पेटी ( कुल 750 पांव ) अंग्रेजी शराब आरोपी रोहित पटैल निवासी पथरिया जिला दमोह से कुल कीमती 375000/- रूपये की जप्त की गई हैं
आरोपी के विरूद्ध अवकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी रोहित पटैल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे माननीय न्यालाय द्वारा उपजेल रहली भेज दिया गया।
बताया जा रहा हैं वहीँ दूसरा आरोपी जो कार में था बड़े आराम से फरार हो गया और पुलिस हाथ मलते रह गयी
स्थानीय लोगो ने बताया कि इस इलाके में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की ढोबापाई चलती रहती हैं पर पुलिस कभी कभार ही कार्यवाई करती हैं उसमे भी बाद में लीपापोती हो जाती हैं ।