सागर भाजपा के जाने माने नेता राजकुमार सिंह धनोरा पार्टी से 6 साल के लिए निष्काशित, उन्होंने अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से कहीं
वह बोले- जय जय श्री राम जब जब पृथ्वी पर पाप अधिक बढ़ जाते हैं अन्याय अत्याचार अहंकार और राक्षसों को समाप्त करने के लिए भगवान को अवतार लेना पड़ता है अवतार लेने के बाद भगवान श्रीराम ने राज्य को त्याग कर अहंकार अन्याय पाप दुष्टों का नाश करने 14 साल का बनवास का मार्ग चुना था मैं तो एक साधारण इंसान हूं और अत्याचार अहंकारी भ्रष्टाचारी से लड़ने के लिए मुझे यह वनवास सहर्ष स्वीकार है और मैं तो इन राक्षसों से 1998 से लड़ता आ रहा था लेकिन यह मेरा कुछ नहीं कर पाए आज इन लोगों ने हमारी गोदी में बैठकर ही हमारी पीठ में खंजर घोपा है मेरे मित्रों मेरे साथियों हम सब ने मिलकर जिस दल में 30 वर्ष निष्ठा पूर्वक कार्य किया उस दल ने छल कपट की राजनीति करने वालों की बात को प्राथमिकता देते हुए उस दल से मुझे 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया मुझे खुशी है कि मैं आज कि उन छल कपट की राजनीति करने वालों से दूर हो गया जनता की सेवा गरीबों की सेवा किसानों की सेवा करना किसी दल में रहकर ही नहीं दल से बाहर रहकर भी इनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य होगा हमारे मित्र भाई साथियों का हमें जो सहयोग प्राप्त होता रहा मैं अपेक्षा रखता हूं कि मुझे आप सबका स्नेह आशीर्वाद इसी तरह बना रहे आमजन की सेवा करने की ऊर्जा मिलती रहे आपका राजकुमार सिंह धनोरा