गोपालगंज पुलिस ने इन 3 लुटेरों को धर दबोचा, लूटा गया माल भी बरामद

थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाईल बरामद किया

सागर। पुलिस ने बताया कि गोपालगंज सागर के अप. क्र. 517/22 धारा 392 ताहि. के मामले मे दिनाँक 28.09.2022 को फरियादी द्वारा अज्ञात दो व्यक्तियो के द्वारा मोबाईल छिनकर भागना अपनी रिपोर्ट मे लेख कराया गया था, फरियादी रूपसिंह जाटव नि. मनोरमा कालोनी के द्वारा उसका रियलमी कम्पनी सी 33 मोबाईल कीमती करीबन 9000 रूपये का आरोपियो द्वारा छिनना बताया गया। उपरोक्त घटना दिनाँक 28.09.2022 से अज्ञात आरोपियो की पता तलाश हेतु सायबर सेल की मदद से एवं मुखबिर की सूचना पर तिली घटिया मोहल्ला मे रहने वाले अभिषेक चौरसिया पिता रामकुमार चौरसिया उम्र 19 साल को दस्तयाब किया गया, जिसके पास घटना मे छिना गया मोबाईल फोन बरामद हुआ। जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह मोबाईल उसने करन चौरसिया नि. पूर्वेयाऊ टौरी से 3000 रूपये मे अपने पास गिरवी रखा है, अभिषेक चौरसिया की मदद से पूर्वेयाऊ टौरी पहुँचकर आरोपी करन चौरसिया पिता मनोहर चौरसिया को दिनांक 14.10.2022 को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ की गई जिसने बताया कि अपने दो साथियो सौरभ रैकवार पिता मुलचंद रैकवार नि. बाहवली कालोनी एवं देवू उर्फ देव सेन पिता डालचंद सेन नि. जैन मंगोडी वाले के पास थाना मोतीनगर सागर साथ मिलकर घटना दिनाँक को फरियादी रूपसिंह जाटव से मोबाईल फोन छिनकर भागे थे, जो तिली गांव के अभिषेक चौरसिया के पास मां की तबीयत खराब होने की झूठी बात कहकर पैसो की आवश्यकता बताकर 3000 रूपये लेकर मोबाईल फोन को गिरवी रख दिया था, जो तीनो आरोपियो ने आपस में एक एक हजार रूपये बांट लिये थे।
घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल आरोपी करन चौरसिया से जप्त की गई। घटना के दोनो अन्य आरोपियो सौरभ रैकवार पिता मुलचंद रैकवार नि. बाहुवली कालोनी एवं देव उर्फ देव सेन पिता डालचंद सेन नि. जैन मंगोडी वाले के पास थाना मोतीनगर सागर की गिरफ्तारी दिनाँक 15.10.2022 को की गई जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में घटना मे थाना गोपालगंज के थाना प्रभारी निरी, कमल सिंह ठाकुर, सउनि. प्रवीण कुमार, आर. 498 अनुराग वैद्य, आर. अभिषेक रघुवंशी, आर. विक्रम गुरू, म.आर. पूजा पटैल, आर. चालक साजिद, आर. थिरबम, सायबर सेल से आर. सौरभ रैकवार की विशेष भूमिका, आर. हेमेंद्र सिंह, म.आर. सोनम यादव की सराहनीय भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top