खेल और युवा कल्याण विभाग सागर द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम- प्लॉग रन का आयोजन
सागर। आजादी के 75वी वर्षगांठ के अवसर पर संपूर्ण भारत में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का तीसरा संस्करण 02अक्टूबर 2022 गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर, आजादी के 75वी वर्षगाठ, फिटनेस रहे बेमिसाल विषय के साथ प्रारंभ किया गया।
आज दिनॉक 02 अक्टूबर 2022 को खेल और युवा कल्याण विभाग सागर द्वारा फिट इंडिया मोमेन्ट के अंतर्गत प्लॉग रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 07ः00बजे से मुख्य अतिथि श्री वीनूराणा जी, वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा खेल परिसर के मुख्य गेट से हरि झण्डी दिखाकर प्लॉग रन को प्रारंभ किया। प्लॉग रन खेल परिसर सागर से प्रारंभ होकर, गर्ल्स डिग्री कालेज, कॉली तिराहा, झण्डा चौक होते हुऐ पी.टी.सी.मैदान से खेल परिसर सागर में समाप्त हुई।
प्लॉग रन में विभाग द्वारा संचालित एथलेटिक्स,बास्केटबॉल, व्हालीबॉल, हॉकी, मलखम्ब, कबड्डी, ताईक्वांडो,कराते, बैडमिंटन,टी.टी.आदि प्रशिक्षण केन्द्र के लगभग 200 बालक/बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्लॉग रन का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण भारतवर्ष में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा अपने आप को स्वस्थ्य रखना है।
श्री मंगल सिंह यादव कार्यक्रम प्रभारी एवं विभागीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक के कुशल नेतृत्व में प्लॉग रन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
प्लॉग रन में श्री वीनू राणा, वरिष्ठ समाजसेवी, विभागीय प्रशिक्षक प्रेमनेती, मंगल सिंह यादव, सीमा चक्रवर्ती,श्यामलाल पाल, उमेशचंद्र मौर्य, नफीस खान, महेन्द्र सिंह राजपूत, रंजीत बैन, मिथलेश यादव,रामबाबू विश्वकर्मा,विवेक सेन, बद्री प्रसाद सेन आदि उपस्थित हुऐ तथा प्लॉग रन को सफल बनाने मे सहयोग किया।