अवैध उर्वरक बिक्री, एफआईआर दर्ज
सागर। कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार ‘‘सघन अभियान’’ अन्तर्गत दिनांक 19.10.2022 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार सागर एवं उपसंचालक कृषि के मार्गदर्शन में मेसर्स आर.जी.बायो एफ. कम्पनी तिली राजघाट रोड होटल रॉयल पैलेस के सामने तिली वार्ड सागर थाना गोपालगंज में बिना उर्वरक लायसेंस के डीएपी उर्वरक कृषकों को विक्रय किया जा रहा था। मौके पर उर्वरक, अन्य दस्तावेज एवं वाहन जप्त किये गये है। उक्त उर्वरक की सैम्पलिंग की जाकर प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
इसी के साथ संबंधित फर्म के प्रतिनिधी पवन/पुरूषोत्तम सेन, लाल जी सेन एवं अन्य सहयोगी पर प्राथमिकी सूचना (एफआईआर) डी.सी.जैन कृषि विकास अधिकारी सह उर्वरक निरीक्षक विकासखण्ड सागर द्वारा थाना गोपालगंज अन्तर्गत उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 में दिये प्रावधानुसार एफआईआर दर्ज कराई गई है। सहयोगी दल श्रीमति राखी रघुवंशी जिला विपणन अधिकारी, श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत सहायक संचालक कृषि, श्री अनिल राय अनुविभागीय कृषि अधिकारी, भूपेन्द्र सिंह राजपूत तकनीकी सहायक, आर.के जैन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।