किसान भाइयों को सरलता से मिले उर्वरक इसके लिए अतिरिक्त 14 नई दुकानें प्रारंभ की, नगद में ले सकेंगे
सागर । कलेक्टर दीपक आर्य ने किसान भाइयों को सुगमता से एवं सरलता शीघ्रता से खाद, यूरिया प्राप्त हो सके इसके लिए 14 नए खाद और उर्वरक वितरण केंद्र प्रारंभ किए जा रहे है श्रीमती राखी रघुवंशी ने बताया कि किसान भाइयों की समस्याओं को देखते हुए एवं उनको तत्काल उर्वरक खाद, यूरिया प्राप्त हो सके इसके लिए कलेक्टर श्री आर्य द्वारा जिले में 14 नए खाद यूरिया केंद्र करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिप्रेक्ष में यह सुविधा केंद्र प्रारंभ किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि समस्त 14 नए उर्वरक केंद्रों पर शनिवार से खाद यूरिया उपलब्ध हो सकेगा।
किसान भाई उक्त केंद्रों से नगद राशि देकर खाद यूरिया प्राप्त कर सकेंगे।
ख़ास ख़बरें
- 06 / 07 : साई वाटिका कॉलोनी में सड़क नहीं तो सड़कों पर उतरे लोग: एप्रोच रोड की मांग को लेकर घंटों भोपाल रोड जाम, निगम ने जल्द निर्माण का दिया भरोसा
- 06 / 07 : बुंदेलखंड के इस किले में ताला चाबी की आकृति छुपे खजाने की ओर करती हैं इशारा
- 06 / 07 : साप्ताहिक राशिफल 7 – 13 जुलाई, जाने क्या कहते है आपके सितारे कैसा रहेगा आपका सप्ताह !
- 06 / 07 : सागर में पहली बार पेपरलेस पंचायत उपचुनाव, निर्वाचन आयोग ने बनाया खास प्लान
- 06 / 07 : सागर में करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
अब किसान इन केंद्रों से नगद राशि देकर खाद यूरिया प्राप्त कर सकेंगे

KhabarKaAsar.com
Some Other News