MP: आज शनिवार को जबलपुर एवं सागर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीमों द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के 3 अलग-अलग मामलों में कुल 5 स्थानों पर एक साथ सर्च कार्यवाही की जा रही है।
पहले मामले में सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने निवाड़ी के जल संसाधन विभाग में पदस्थ टाइम कीपर के निवास पर दबिश दी मिली जानकारी के मुताबिक – प्राप्त शिकायत की जाँच ईओडब्ल्यू की सागर टीम से कराई गई. जाँच में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि आरोपी कैलाश चन्द्र मिश्रा, टाइम कीपर, जल संसाधन विभाग, निवाड़ी द्वारा वैधानिक स्त्रोतों से प्राप्त आय से लगभग 110 प्रतिशत अधिक व्यय एवं संपत्ति अर्जित की गई है. प्रथम दृष्टया आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य पाये जाने से आरोपी कैलाश चन्द्र मिश्रा, टाइम कीपर, जल संसाधन विभाग, निवाड़ी एवं इनके पुत्र नरेन्द्र मिश्रा, ग्राम दिगवार खुर्द, थाना सिमरा, तहसील पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण की विवेचना श्रीमति उमा नवल आर्य, निरीक्षक द्वारा की जा रही है. प्रकरण की विवेचना में आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति एवं निवेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर आज आरोपी के निवास स्थानों ग्राम दिगवार खुर्द, थाना सिमरा, तहसील पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी एवं जेरोन रोड, पॉवर हाउस के आगे, मेन रोड पृथ्वीपुर, निवाड़ी में सर्च कार्यवाही की जा रही है. सर्च कार्यवाही में अभी तक आरोपी के यहां से नेहरू वार्ड पृथ्वीपुर सिमरा जेरोन मुख्य मार्ग पर मकान, कृषि भूमि 1.16 एकड़, कृषि भूमि 1 एकड़, कृषि भूमि 2.3 एकड़, एक जेसीबी, दो एक्सयूवी और तीन मोटर साइकिल की जानकारी मिली है.