चेतना जागरूकता अभियान में भाग लेने वालों बच्चों का उत्साह बढ़ाया, पुलिस लाइन में हुआ आज कार्यक्रम

गजेन्द्र ठाकुर✍️- सागर। पुलिस लाइन में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मानव दुर्वयापार को रोकने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान चेतना अंतर्गत अभी तक हुए सभी कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनका उत्साह वर्धन करने पुरुस्कार स्वरुप शील्ड, एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमति ज्योति ठाकुर जिन्होंने इस संपूर्ण कार्यक्रम का शुरू से निर्देशन किया हैं साथ ही महिला पुलिस अधिकारियों की सम्पूर्ण टीम भी आयोजन में उपस्थित थी कार्यक्रम में गरबा डांस और बच्चियों के द्वारा शानदार मलखम्ब की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम का आयोजित चेतना अभियान के तहत किया गया
इन कार्यक्रमो का मुख्य उद्देश्य आम जन में जारुकता फैलाना है उक्त कार्यक्रमों में ऐसे बच्चों को भी प्रतिभागी बनाया गया है जो सामाजिक कार्यक्रमो से वंचित रह जाते है इनको विभिन्न सामाजिक संस्थाओं जैसे आवाज सामाजिक संस्था ,चाइल्ड लाइन आदि की मदद से आगे लाकर चेतना अभियान के तहत सभी तरह के कार्यक्रमो में सहभागी बनाया गया और पुरूस्कृत भी किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर द्वारा उक्त कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी एनजीओ एवं कलाकारों तथा पुलिस की टीम को धन्यवाद दिया गया आज के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती अमृता दिवाकर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती संगीता सिंह महिला थाना प्रभारी श्रीमती रीता सिंह यातायात निरीक्षक श्रीमती उपमा सिंह सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर डीएसबी शाखा से उपनिरीक्षक अंजलि तिवारी सूबेदार प्रियंका बोरासी उपनिरीक्षक प्रतिमा सिंह निरीक्षक संतोषी कनासिया एवं अन्य महिला अधिकारी सम्मिलित हुए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top