मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के अभियान के दौरान आरोपी के घर से 06 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद आरोपी गिरफ्तार

मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के अभियान के दौरान आरोपी के घर से 06 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद आरोपी गिरफ्ता

सागर। पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के कुशल नेतृत्व एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बीना एवं एसडीओपी महोदय बीना श्री प्रशांत सिंह सुमन के मार्गदर्शन में विगत रात्रि करीब 21.45 बजे प्राप्त मुखबिर सूचना की तस्दीक के दौरान आरोपी सोनू पिता राम प्रसाद राय उम्र 28 वर्ष निवासी नगर पालिका के पीछए शास्त्री वार्ड बीना के घर में दबिश दी जाकर घर में छिपाकर रखी गई। अंग्रेजी शराब की कुल 06 पेटी जिनमें (01) रॉयल चैलेन्ज विहस्की की 12 बोतल (02) मेक्डावल विहस्की की 12 बोतल (03) मेक्डावल रम की 12 बोतल (04) ऑफिसर चॉइस विहस्की की 12 बोतल (05) इम्पीरियल ब्लू विहस्की की 14 बोतल (06) रॉयल स्टेज विहस्की की 12 बोतल इस तरह कुल 55.5 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल कीमती 62,952 रुपए की जप्त की गई। आरोपी सोनू पिता रामप्रसाद राय को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सोनू से उक्त शराब के स्त्रोत के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त शराब कहां से अवैध रूप से विक्रय करने के लिये लाई गयी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। अंग्रेजी शराब दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति द्वारा देशी अंग्रेजी शराब दुकान से बेचने के लिए लाकर शराब की डिलेवरी सरकारी अस्पताल बीना के पास देना बताया। आरोपी का यह जुर्म धारा 34 (2) आबकारी के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बीना निरीक्षक श्री कमल निगवाल, प्रआर. राजेश सिंह ठाकुर, कार्य प्रआर. राजा दांगी, कृष्णकुमार आर. दीपेन्द्र मौर्य, दीपसिंह भदौरिया, मआर. बीना घोड़ावल, सपना उपाध्याय, रक्षा साहू की विशेष भूमिका रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top