सागर पुलिस का नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम जारी, जिले भर में नशे के खिलाफ खड़ी हुई पुलिस

सागर पुलिस द्वारा शुरू हुआ नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम

नशे को दूर भगाना है घर में खुशहाली लाना है पुलिस अधीक्षक श्री नायक

सागर- नशे को दूर भगाना है घर घर में खुशहाली लाना है ।यह बात सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा
पुलिस मुख्यालय द्वारा मध्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करते समय व्यक्त किए पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा मध्य प्रदेश को नशा मुक्त तक करने के निर्देश दिए गए थे इसी परिपेक्ष में
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक श्री नायक के निर्देशानुसार आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर विक्रम सिंह के नेतृत्व में जिले के थाना प्रभारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रम चलाएं जिसमें लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई ।
कई स्थानों पर स्वयं नशा करने वाले लोग एकत्रित होकर नशा छोड़ने की शपथ ली एवं और भी लोगों को नशा नहीं करने देंगे इसकी भी समझाइश लोगों को देंगे इस तरह के पुलिस के कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक ने बताया कि नशा समाज के लिए अभिशाप है सागर पुलिस द्वारा नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के साथ-साथ लोगों से नशा छुड़वाने हेतु इस तरह के कार्यक्रम जिले में लगातार किए जाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा इसके लिए जागरूकता के साथ-साथ अवैध नशा विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी सागर पुलिस का नशा नृत्य कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नशे से दूर करना है इस हेतु ग्राम सभा से प्रस्ताव भी पारित करवाए जा रहे हैं आवश्यकता पड़ने पर जो लोग नशा छोड़ना चाहेंगे उनकी सहायता की जाएगी इसी के साथ साथ आम जन को पुलिस द्वारा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने हेतु भी जागृत किया जा रहा है आम परिवारों से सागर पुलिस द्वारा अपील की गई है कि आप करवा चौथ में अपने परिवार को हेलमेट की सुरक्षा हेतु भी जागरूक करें एवं बिना हेलमेट घर से दो पहिया वाहन पर नहीं निकलने दे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top