मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान: 29 अक्टूबर 2022 को नगर के 29 जगहों पर किया जायेगा शिविर का आयोजन

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत 29 अक्टूबर 2022 को नगर के 29 जगहों पर किया जायेगा शिविर का आयोजन

सागर। नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं के शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा गठित सर्वे दलों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवेदकों से प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण पात्रता के आधार पर किया जाए ताकि कोई पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे।
समीक्षा के दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अभियान समाप्ति में अभी 3 दिन शेष हैं इसलिए 18 अक्टूबर को द्वितीय चरण के शिविरों के निरंतर रखते हुए नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डों को 29 स्थानों में विभक्त करते हुए 29 अक्टूबर 2022 को पुनः शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रातः 11.00 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में सभी दल प्रभारी अपनी टीम सहित शिविर में उपस्थित रहकर हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर उन्हें पात्रता अनुसार योजना का लाभ दिलाने की कार्यवाही करेंगे। इन शिविरों में उन्होंने संबंधित वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों को भी आवश्यक रूप से आमंत्रित करने के निर्देश दिए ताकि कोई पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित ना रह सकें।
इसी प्रकार उन्होंने 31 अक्टूबर 2022 तक शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित पात्र व्यक्ति को सी.एस.सी सेंटर या नगर निगम कार्यालय भेजें ताकि समय सीमा में आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्रवाई की जा सके।
29 अक्टूबर 2022 को 29 स्थानों पर किया जाएगा शिविरों का आयोजन– डॉ हरिसिंह गौर वार्ड में, सिंधी धर्मशाला सिविल लाइन वार्ड में लाल स्कूल, शिवाजी नगर वार्ड में बालक की हिलव्यू, गोपालगंज वार्ड में झंडा चौक, कृष्णगंज वार्ड काली तिगड्डा, परकोटा वार्ड में सांई मंदिर, रामपुरा वार्ड में अम्बा डेयरी के पास, मोतीनगर वार्ड में नाचनदास गली के पास बीजासेन मंदिर, शुक्रवारी वार्ड दर्जयाना मस्जिद, शनिचरी वार्ड में नंदकिषोर होटल, तिलगंज वार्ड झूला तिगड्डा, गुरूगोविंदसिंह वार्ड पानी की टंकी के नीचे, भगवानगंज वार्ड गनेश मंदिर, तुलसीनगर वार्ड सामुदायिक भवन सुभाष नगर, संतरविदास वार्ड में रामघाट स्कूल, शास्त्री वार्ड में साहू धर्मषाला, चंद्रशेखर वार्ड में पठा पर स्कूल के पास, इतवारी वार्ड में नीलकंठ मंदिर के पास, मोहननगर वार्ड में बब्बू महाराज की मढिया, पं.रविषंकर वार्ड नटबाबा मंदिर, भगतसिंह वार्ड कवि पद्माकर सभागार, विवेकानंद वार्ड सरस्वती मंदिर के पास इतवारा बाजार, अम्बेडकर वार्ड कनेरादेव गौड बाबा बस्ती के पास ऑगनबाडी केन्द्र, बरियाघाट वार्ड मेजर साहब के बाजू वाली गली, पुरव्याऊ वार्ड प्रायमरी जनता स्कूल, सूबेदार वार्ड गोपाल मंदिर, केषवगंज वार्ड इमाम चौक, काकागंज वार्ड में पुरानी स्कूल खेरमाता मंदिर, कोरी सामुदायिक भवन, तिली वार्ड में चौरसिया धर्मषाला शामिल है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top