मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा- इंदौर में CM Rise स्कूलों का भूमिपूजन किया। इस मौके पर श्री इंदर सिंह परमार जी, श्री तुलसी सिलावट जी, बहन ऊषा ठाकुर जी, श्री शंकर लालवानी जी, श्री पुष्यमित्र भार्गव जी, बहन मालिनी गौड़ जी, श्री महेंद्र हार्डिया जी, श्री रमेश मेंदोला जी, श्री गौरव रणदिवे जी एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे। मैं भी सरकारी स्कूल में पढ़ा-लिखा हूं और वहां उस समय में पर्याप्त सुविधाएं नहीं थीं। तब मेरे मन में आता था कि सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधाएं होनी चाहिये। अब मेरा वह विचार सीएम राइज स्कूल के रूप में साकार हो रहा है। सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग भी भव्य होगी। इसमें लैब, खेल के मैदान, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी और अच्छा पढ़ाने वाले हमारे शिक्षक होंगे। मेरे बच्चों, तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल हो, इसके लिए मैं सतत कार्य कर रहा हूं।
माता-पिता से मेरा आग्रह है कि पढ़ाई-लिखाई के अलावा अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को प्रोत्साहित कीजिए। जिससे हमारे बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर के साथ-साथ खिलाड़ी बन सकें और विभिन्न क्षेत्रों में नये कीर्तिमान गढ़ सकें। मेरे बच्चों, तुम जो चाहो बन सकते हो। जरूरत है मेहनत की, लगन की, पढ़ाई की। अद्भुत क्षमता है तुम्हारे अंदर। हमारे यहां कहा गया है कि मनुष्य जैसा सोचता है, वैसा बन जाता है। मेरे प्रिय बेटा-बेटियों, सीएम राइज स्कूल के माध्यम से आप अपनी मंजिल प्राप्त कर सकें और कोई बच्चा यह न सोचे कि काश मैं भी अच्छे स्कूल में पढ़ा होता! मेरे बच्चों, तुम अच्छे स्कूल में पढ़ोगे और सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने देंगे। मध्यप्रदेश ने एक ऐतिहासिक फैसला किया है कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में करवाई जायेगी।
वो देखो पास खड़ी मंजिल, इंगित कर तुम्हें बुलाती है।
साहस से बढ़ने वालों के माथे पर तिलक लगाती है।।
मेरे बच्चों, मेहनत करोगे, तो सफलता तुम्हारे माथे पर तिलक लगायेगी। बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद।