भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अर्पित की श्रृद्धांजलि
अखंड भारत के शिल्पकार थे लौहपुरूष सरदार पटेल – यश अग्रवाल
मोरबी हादसे में मृतकों के लिए भी दी गई श्रृद्धांजलि
सागर- भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती के अवसर पर सागर में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और भारतीय जनता पार्टी सागर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के आह्वान पर सागर युवा मोर्चा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही गुजरात के मोरबी में हुए पुल टूटने की वजह से हुए हासदे में मृतकों को भी श्रृद्धांजलि देत हुए मौन रखा गया।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि अखंड भारत के शिल्पकार लौहपुरूष सरदार पटेल का राष्ट्र के लिए योगदान एक स्तम्भ जैसा है। जब भारत आजाद हुआ, तब सरदार पटेल ही थे, जिन्होंने अपने सूझबूझ से भारत को कई खंडों में बंटने से बचा लिया। आज हम जिस भारत को देख रहे हैं वो सरदार पटेल की ही देन है। उनके इसी कार्य के कारण समस्त भारत हर वर्ष उनकी जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है। उन्होंने कहा कि हम एक राष्ट्र, श्रेष्ठ राष्ट्र का जो स्वप्न देख रहे हैं। उस स्वप्न की आधारशिला सरदार पटेल ने ही रखी थी, जिसके चलते उनके आदर्शों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।